सिंगोली पुलिस ने जैन संतो के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंगोली। सिंगोली पुलिस ने जैन मुनियों के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। यह घटना 13 अप्रैल 2025 को ग्राम कछाला के हनुमान मंदिर में हुई, जब जैन मुनि विहार के दौरान विश्राम कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया और एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में सिंगोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान भोई, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल भोई, राजू पिता भगवान भोई (निवासी भोई का खेड़ा, चित्तौड़गढ़, राज.), बाबू शर्मा पिता मोहन शर्मा (निवासी धनेत टोकरिया, चित्तौड़गढ़, राज.) और एक बाल अपचारी शामिल हैं।घटना की जानकारी फरियादी पवन पिता भगवानलाल मेहता (निवासी अहिंसा पथ, सिंगोली) द्वारा 13 अप्रैल 2025 को दी गई थी। उन्होंने बताया कि 5-6 लोगों ने जैन संतों से पैसे मांगे और उनके साथ मारपीट की। इस शिकायत पर थाना सिंगोली ने अपराध क्रमांक 65/25, धारा 115(2), 119(1), 191(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कड़ी मेहनत और त्वरित कार्रवाई से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्य में थाना प्रभारी श्री बी.एल.भाभर और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। सिंगोली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!