मंदसौर। करणी सेना परिवार द्वारा आज मंदसौर में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी रणनीति की जानकारी साझा की।
यह पत्रकार वार्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होनी थी, लेकिन करणी सेना परिवार के अनुसार, प्रशासन द्वारा होटल प्रबंधन पर दबाव बनाकर कार्यक्रम को रद्द करवाया गया। इसके विरोध में करणी सेना ने सड़क पर ही पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री झाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के खिलाफ भावगढ़ थाने में लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि यह सब सरकार और प्रशासन में बैठे कुछ प्रभावशाली लोगों के इशारे पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज एक झूठे मुकदमे की पूरी जानकारी और दस्तावेज पुलिस अधीक्षक मंदसौर को सौंपे जा चुके हैं, जिनमें यह स्पष्ट है कि श्री शेरपुर का उस प्रकरण से कोई संबंध नहीं था। बावजूद इसके प्रशासन ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, और अब एक बार फिर बिना आधार के नया मामला दर्ज कर दिया गया है।
श्री झाला ने कहा, “यह लड़ाई अब केवल जीवन सिंह शेरपुर की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है। करणी सेना डरने वाली नहीं है, अब यह संघर्ष निर्णायक मोड़ पर पहुँच चुका है।” करणी सेना परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन 5 जुलाई तक जीवन सिंह शेरपुर का नाम फर्जी मामले से वापस नहीं लेता, तो उसी दिन दोपहर 12 बजे SP कार्यालय, मंदसौर का घेराव किया जाएगा। इसके साथ ही वहीं पर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी।
संगठन ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण होगा, लेकिन उसका स्वरूप साहसिक और निर्णायक रहेगा। इस घेराव में प्रदेश भर से करणी सेना के कार्यकर्ता और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। करणी सेना परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









