अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ियों का चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। स्वामी रामानन्द तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नान्देड़ महाराष्ट्र में 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता भाग लेने वाली विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन और मंदसौर यूनिवर्सिटी मंदसौर के वॉलीबॉल पुरुष टीम में मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की खिलाड़ियों चयन माली, नमन शर्मा, अनिलदास बैरागी, कुणाल राठौड़, विवेक हाडा का चयन हुआ है। यह पांचों खिलाड़ी का नांन्देड़ महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और मंदसौर यूनिवर्सिटी मंदसौर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों के चयन होने पर पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, मंदसौर यूनिवर्सिटी मंदसौर के खेल अधिकारी डॉ.शमशेर सर एवं डॉ.रोहित शर्मा,जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा,जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर बंशीलाल बारीवाल, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, पीजी कॉलेज दलौदा खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, शासकीय कन्या कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी मनीष पांचाल एवं जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबियॉ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अभिषेक सेठिया, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा, चयन माली, एंब्रोज वॉल्टर, आस्था भावसार, चंदन शर्मा,विनय अग्रवाल, संयम चौहान, दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी, जानवी हाडा व मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के कोच अभिषेक सेठिया ने दी।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!