दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। नगर के महिदपुर गेट क्षेत्र में उड़ती धूल से परेशान रहवासियों ने मंगलवार को इस समस्या से निजात दिलाने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष पहुंचकर उनसे गुहार लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा। वार्ड क्रमांक 9 के तहत आने वाले महिदपुर गेट के रहवासी पिछले कई महीनों से धूल मिट्टी से परेशान होकर को मंगलवार को मोहल्ले के निवासी रमेश धाकड़, गोपाल पांचाल, दिनेश एलिया, सुनील वाक्तरिया, विनोद. प्रकाश वीर, शुभम पांचाल, मुकेश, बाबूलाल, हरीश शंकर आदि नपा पहुंचे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया को इस मामले में ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है कि महिदपुर गेट वाली सड़क बहुत पुरानी होकर काफी चौडाई में होने से इसकी साइडें नहीं बनाई गई। इस कारण दिनभर क्षेत्र में धूल उड-उड़कर लोगों के घरों में पहुंच रही है। ज्ञापन में बताया गया है कि यह मार्ग अति व्यस्ततम होने से सुबह से लेकर देर रात तक आवागमन लगा रहता है। यही वजह है कि नियमित साफ-सफाई के बावजूद वाहनों की आवाजाही से पूरा एरिया धूल धूसरित हो जाता है। नागरिकों ने सीएमओ को बताया कि सड़क के दोनों तरफ कच्ची साइडें होने से बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इनसे निकलने वाली मिट्टी उड़कर खाने-पीने की वस्तुओं में गिर रही है, जो स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह है। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या के चलते राहगीरों व वाहन चालकों के गिरने का भय बना रहता है।
वार्डवासियों ने सीएमओ बामनिया को आगे बताया कि क्षेत्र की उक्त समस्या से पूर्व में नपा व वार्ड के जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। इस पर मुख्य नपा अधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का निदान किया जाएगा

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।