सोना व्यापारी का सोना लेकर फऱार आऱोपी को पुलिस ने दबोचा, पौने पांच लाख से ज्यादा सोना बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। एक सप्ताह पूर्व 13 दिसंबर को फऱीयादी गणेश सोनी पिता गिरीराज सोनी निवासी भगतपुरी ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी दुकान सोने के जेवर बनाने वाला कारीगर कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश का 16 नवम्बर को मेरे द्वारा रंजन कर की दुकान पर देने हेतु दी गयी एक सोने की चेन रोल लेकर भाग गया है। फऱीयादी की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने फऱार आऱोपी की गिरफ्तारी व सोना बारामद करने के लिये टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश को सायबर सेल की मदद से ग्राम रेपुरा पकडा गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुछताछ करने थाने लेकर आये।
आऱोपी ने पूछताछ में बताया की मैने सोने की चेन रोल को रंजन कर की दुकान वाली बिल्डींग के तल घऱ में धनजी भाई के नौहरे रतलाम में ही पत्थरों की आड़ में चुपा कर रखी हुई है। आऱोपी के बताए अनुसार उसके पास से एक सोने की चेन रोल वजन 77 ग्राम 320 मिली ग्राम कीमती 5 लाख 77 हजार रूपये की जप्त की गयी है।
गिरफ्तार आरोपी
कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश

आरोपी को गिरफ्तार करने में कार्य.निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गाडरीया (थाना प्रभारी माणक चौक रतलाम), उनि प्रवीण वास्कले उनि राजा तिवारी (सायबर सेल प्रभारी), कार्य.स.उनि.बसील गणावा, कार्य.प्रआर 247 अमित त्यागी, कार्य.प्र.आऱ.665 सुधीर राठौर, कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत, आर 532 संजय सोनावा, आर.68 चन्दर मार्को चीता पार्टी आऱ.मुकेश गणावा, आर संजय राठौर, आर रणवीरसिह भदोरिया, सीसीटीनएन आऱ.महेन्द्रसिंह आर. विरेन्द्र थाना माणक चौक रतलाम एवं सायबर सेल से प्र.आर हिम्मत सिंह ,आर.विपुल भावसार,आर. मयंक व्यास, आर राहुल सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!