अनुकंपा पर 9 साल का दैविक बना बाल आरक्षक, एसपी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पिता के निधन के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति, परिवार बेहद खुश
उज्जैन। क्या आप कभी यह सोच सकते हैं कि एक 9 साल का बच्चा पुलिस विभाग में आरक्षक का पद पा सकता है लेकिन ऐसा हुआ है। पिता के निधन के बाद अनुकंपा पर एक 9 साल के बच्चे को बाल आरक्षक नियुक्त किया गया है। एसपी ने बच्चे को नियुक्ति पत्र सौंपा है। इस दौरान बच्चे के परिजन भी उपस्थित थे।
दरअसल, जिस बच्चे को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है उसका नाम दैविक बिसारिया है। दैविक को पिता की अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। उज्जैन जिले के झारड़ा थाने में पदस्थ दैविक के पिता आरक्षक लवकेश बिसारिया का बीमारी के चलते हाल ही में निधन हो गया था।
उनके परिवार की मदद के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने लवकेश के नन्हे पुत्र दैविक बिसारिया को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्ति पत्र सौंपा। नियमों के मुताबिक दैविक को 18 वर्ष का होने और स्कूली शिक्षा पूरी करने तक नियम अनुसार वेतन भी मिलेगा। जब दैविक 18 साल की आयु पूरा कर लेगा तब उसे आरक्षक के पद पर पूरी तरह से ज्वाइनिंग मिल जाएगी। इधर, दैविक को अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद पूरा परिवार बेहद खुश है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!