जावरा। जावरा शहर में शुक्रवार शाम को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुरेश महावर के साथ कथित मारपीट की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने शहर थाने का घेराव किया और रेलवे ब्रिज पर जाम लगा दिया। इस घटना से शहर में तनाव का माहौल है।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम हिंदू जागरण मंच के सदस्य सुरेश महावर मुगलपुरा स्थित एक दुकान से काम निपटाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के निवासी सलीम खान ने उन्हें रोककर तिलक लगाने को लेकर आपत्ति जताई। आरोप है कि सलीम ने सुरेश को गालियां दीं, थप्पड़ मारा और तिलक लगाकर मोहल्ले से न निकलने की धमकी दी।
हिंदू संगठनों का विरोध
मारपीट की खबर मिलते ही हिंदू जागरण मंच सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शाम 7 बजे शहर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में धरना शुरू किया और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने “जय जय श्री राम” के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी सलीम खान की तलाश शुरू की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था।
रेलवे ब्रिज पर जाम
आरोपी की गिरफ्तारी में देरी से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ब्रिज पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस घटना से शहर में तनाव बढ़ गया है।पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








