बिजली कंपनी की एमडी ने देखी मंदसौर जिले की आपूर्ति व्यवस्था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

– ग्रिड, केपिसिटर बैंक, ट्रांसफार्मरों के कार्यों का निरीक्षण
– उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता रखने के दिए निर्देश

मंदसौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह ने शुक्रवार को मंदसौर जिले का दौरा किया। उन्होंने सीतामऊ क्षेत्र के दीपाखेड़ा और सीतामऊ कस्बे, मंदसौर के चंद्रपुरा वितरण केंद्र के अभिनंदन ग्रिड के साथ ही मंदसौर के वृत्त कार्यालय का निरीक्षण किया। एमड़ी सुश्री रजनी सिंह ने दीपाखेड़ा और मंदसौर शहर के अभिंनंदन कॉलोनी के ग्रिडों को देखा। यहां से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं की संख्या पूछी। मंदसौर शहर में आरडीएसएस के तहत पांच एमवीए का नया ग्रिड हाल ही में तैयार किया गया हैं। इससे शहर के हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली प्रदाय होगा। सीतामऊ कस्बे की सीमा पर कृषि उपभोक्ताओं की आपूर्ति व्यवस्था पृथक करने के लिए किए कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिले में 46 ग्रिडों पर केपिसिटर बैंक लगाने की जानकारी भी दी गई। एमडी ने बिजली कार्मिकों से उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता रखने, आरडीएसएस समेत नए कार्यों समय़ पर गुणवत्ता के साथ कराने, राजस्व वसूली समय पर करने, शिकायत निवारण प्रक्रिया में सतत सुधार इत्यादि मामलों में निर्देशित किया। इस अवसर पर मंदसौर के अधीक्षण यंत्री आरसी जैन ने एमडी को जिले के चारों संभाग मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ के बारे में शासन एवं कंपनी की प्राथमिकता पूरा करने के लिए किए जा रहे विभागीय कार्यों की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किय। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री दीपक बांदिल, पीसी कसोटिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!