पिपलिया मंडी। स्वस्थ समाज समृद्ध समाज है,” आज ओपन जिम,योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के जरिए हमने प्रयास से स्वास्थ्य, फिटनेस एवं जागरूकता फैलायी। ओएनजीसी, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के सहयोग से यह आयोजन उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागुढ़ा में मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2025 शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया ने व्यक्त किए।
मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री दिलीप धनराज गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम व परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मंदसौर सुख समृद्धि वेलफेयर सोसायटी का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में लोगों को सशक्त बनाना है। समाज के हर तबके तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करना ही संकल्पित मंदसौर का लक्ष्य है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री राकेश पाटीदार ने युवाओं एवं ग्रामीण समुदाय में फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा मंडल प्रतिनिधि श्री सामंत सिंह शक्तावत, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि श्री प्रकाश पाटीदार, विजन एकेडमी संचालक श्री सुनील कंडारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने एकमत से कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए सामूहिक प्रयासों की ज़रूरत है। जनप्रतिनिधियों ने यह भरोसा भी दिलाया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी अभियानों को ग्रामीण स्तर पर व्यापक रूप से पहुँचाने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
योगाचार्य इंद्रजीत भट्ट ने उपस्थित नागरिकों के साथ विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का प्रदर्शन किया। लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेकर शारीरिक लचीलापन एवं मानसिक शांति प्राप्त की। इस सत्र के दौरान संस्था द्वारा सभी उपस्थित लोगों को योग किट वितरित की गई, जिसमें योगा मैट, टी शर्ट, केप और स्वास्थ्यवर्धक सामग्रियाँ शामिल थीं।
योग शिविर के बाद, प्रातः 10:00 बजे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ, जहाँ टीबी (क्षय रोग) सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की निशुल्क जाँच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ की टीम ने खांसी, बुखार एवं वजन में गिरावट जैसे टीबी के लक्षणों पर विशेष ध्यान दिया। उपस्थित लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन स्तर एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए गए। साथ ही, निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया ताकि संभावित रोगियों को समय रहते उचित उपचार मिल सके।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान पोषण आहार भी वितरित किया गया, जिसमें फल, दलिया, पौष्टिक बिस्किट एवं विटामिन सप्लीमेंट शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि संक्रामक रोगों से लड़ने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे। शिविर स्थल पर टीबी के लक्षणों, बचाव के तरीके एवं उचित उपचार की जानकारी देने वाले पोस्टर एवं बैनर लगाए गए, जिससे आम जनता में स्वास्थ्य जागरूकता का संचार हुआ। संस्था ने अपील की है कि सभी समाजजन “निश्रय मित्र” बनकर टीबी से प्रभावित लोगों को न केवल भावनात्मक सहयोग प्रदान करें बल्कि उनके पोषण एवं इलाज में भी हाथ बढ़ाएँ। सभी उपस्थित नागरिकों ने एकजुट होकर टीबी मुक्त भारत की शपथ ली।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव श्री लालसिंह शक्तावत, युवा भाजपा नेता रामनिवास पाटीदार, फ़क़ीरचंद पोरवाल, ब्रजेश जाट, विद्यालय परिवार से कमलेश पाटीदार, कमल सर सहित शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के सदस्यों शैलेन्द्र तेनगरिया, सत्यनारायण माली, जतिन गुप्ता, सुमित पोरवाल, बद्रीलाल चौहान, चिरंजीव ने किया। संचालन लखन बैरागी ने और संस्था के सचिव श्री प्रांजल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।