मप्र अजाक्स जिला मंदसौर की करियर मार्गदर्शन एवं युवा संवाद कार्यशाला संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजा अजजा युवा छात्र संगठन का जिलाध्यक्ष महेश परमार और तमन्ना कथिरिया को कार्यकारी जिलाध्यक्ष किया मनोनीत
मन्दसौर। मप्र अजाक्स जिला मंदसौर की कैरियर मार्गदर्शन एवं युवा संवाद कार्यशाला दिनांक 16 फरवरी रविवार को संपन्न हुई।
“अनुसूचित जाति- जनजाति विद्यार्थी युवा संवाद, कॅरियर जागरूकता एवं संगठन की जिम्मेदारी” कार्यशाला जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में एवं कु. प्रियंका जाटव प्रांतीय अध्यक्ष (अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र युवा संगठन) के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष अतिथि के रूप में, संभागीय उपाध्यक्ष जे.पी अहिरवार,जिला खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी, प्रोफेसर के.आर.सूर्यवंशी, प्रोफेसर संदीप सोनगरा,पूर्व अजाक्स जिलाध्यक्ष- हीरालाल मालवीय (डायमंड), रामनिवास सूर्यवंशी अजाक्स उपाध्यक्ष, जिला सचिव मुकेश कोठे उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने कॅरियर मार्गदर्शन को लेकर उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला मंदसौर द्वारा “अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थी युवा संवाद, कैरियर जागरूकता एवं संगठन की जिम्मेदारी” विषय पर सभी उपस्थित वक्ताओं द्वारा उद्बोधन देकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कॅरियर मार्गदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता परीक्षाओं और शासन योजनाओं की दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को यूपीएससी, पीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, पुलिस, शिक्षक भर्ती आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उच्च शिक्षा के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, छात्र संगठनों की भूमिका, सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, फेलोशिप और स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और संगठन की शक्ति को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा, अधिकारों और सामाजिक उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया। उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड अजाक्स संगठन द्वारा प्रदान की गई।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर अजा अजजा युवा छात्र संगठन की जिम्मेदारी महेश परमार को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया,एवं कुमारी तमन्ना कथिरिया को कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
पीयूष जगावत महासचिव, बजरंग लाल मेघवाल विधि प्रकोष्ठ प्रमुख, विशाल रायकवार संयुक्त महासचिव, रेणुका जाटव महासचिव, कविता सूर्यवंशी उपाध्यक्ष को संगठन की जिम्मेदारी दी गई। इस आयोजन में मंदसौर जिले के सभी अजाक्स पदाधिकारी जिला सचिव मनोज कुमार धानिया ,जिला महासचिव सुनील राठौर, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष-राजेंद्र कुमार चौहान, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष विजय देवड़ा, मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी,अभिनंदन सूर्यवंशी,सुमित सोलंकी,अर्जुन हरोकी व विद्यालयों, महाविद्यालयों और छात्रावासों के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार धानिया द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!