मंदसौर। मंदसौर कोतवाली थाना पुलिस ने तेलिया तालाब और दशरथ नगर में हुई चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं का पर्दाफाश कर अंतर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 लाख 22 हजार रुपये का माल बरामद किया, जिसमें सोने की चेन, मोटरसाइकिल और नकदी शामिल है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की। पहली घटना 29 मार्च 2025 को तेलिया तालाब पर हुई, जहां एक महिला से अज्ञात व्यक्ति ने चेन झपटकर फरार हो गया। इस मामले में अपराध क्रमांक 161/2025 धारा 304(2) BNS दर्ज किया गया। दूसरी घटना 5 मई 2025 को दशरथ नगर, माली कॉलोनी में हुई, जहां एक महिला से लाल-नीली मोटरसाइकिल पर आए दो व्यक्तियों ने चेन छीनी। इस मामले में अपराध क्रमांक 224/2024 धारा 304, 3(5) BNS दर्ज हुआ।
पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सायबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी जुटाई। मंदसौर, नीमच, नयागांव, निम्बाहेड़ा और महू-नीमच हाईवे के कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र और नीमच के पारदी गैंग के आरोपियों को चिह्नित किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
1.बब्बन उर्फ बबलू पिता मोहन चौहान, उम्र 28 वर्ष, निवासी शनिदेव गांव, थाना ईरगांव, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र
2.सोनी पिता ज्ञान सिंह पंवार, उम्र 39 वर्ष, निवासी चोकन्ना बालाजी के पास, नीमच
फरार आरोपी
1.सिम्भा पिता नंदू पंवार, निवासी हड्डी मिल, पानी की टंकी के पास, जिला गुना, हाल मुकाम शनिदेव गांव, थाना ईरगांव, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
बरामद माल
सोने की चेन: 1 लाख रुपये,
बजाज पल्सर 220F मोटरसाइकिल: 1 लाख 20 हजार रुपये
नकदी: 2 हजार रुपये कुल कीमत: 2,22,000 रुपये
सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी नई आबादी वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक संदीप मोर्य, सुभाष सिंह यादव, प्रधान आरक्षक रमीज राजा, अर्जुन सिंह, हरिश यादव, भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, हरिश राठौर, आशीष मंत्री, जितेंद्र मालोदे, विशाल लबाना, सुनिल प्रजापत, सायबर सेल मंदसौर के आशीष बैरागी, मुजफ्फर, मनीष बघेल, गौरव, रिंकू सिंह, सायबर पुलिस नीमच के मनीष शिंदे, आदित्य गौड़, लक्की शुक्ला, वसीमुद्दीन, क्राइम ब्रांच अकोला, महाराष्ट्र और आरक्षक वाल्मिक दोलतराम, संभाजी नगर ग्रामीण, महाराष्ट्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस ने इस गैंग के अंतर्राज्यीय अपराधों की जांच तेज कर दी है, और जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।









