धार। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही आवेदक आशीष चौहान पिता हीराचंद चौहान, उम्र 43 वर्ष, प्रबंध संचालक, श्रीश्याम हॉस्पीटल, धार निवासी- 36/बी, शिव विहार कॉलोनी जिला धार की शिकायत पर डॉ. सुधीर मोदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पदस्थ कार्यालय-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय, धार को रिश्वत राशि-25,000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया।
आवेदक “श्री श्याम हॉस्पिटल” धार का प्रबंध संचालक है। आरोपी द्वारा आवेदक की हास्पीटल के संबंध में शिकायत प्राप्त होना बताकर आवेदक से रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 13/12/2024 को ट्रैप दल का गठन किया गया और आज आरोपी को 25,000/- रु. रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया, आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
ट्रेप दल में DSP अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान , प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, शैलेन्द्र वघेल, चेतन परिहार, श्रीकृष्णा अहिरवार शामिल थे।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।