चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही 43 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। जिले के जावरा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 43 लाख 20 हजार रुपये है। यह शराब चंडीगढ़ से गुजरात के बड़ोदा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक कालूराम गोदारा को गिरफ्तार किया है।

वाहन चेकिंग में मिली बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विक्रय और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की।

ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी के नेतृत्व में पुलिस टीम जावरा-उज्जैन रोड पर दिल्ली-मुंबई 8-लेन हाइवे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर (नंबर MH 14 JL 9333) की सूचना मिली। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें 200 पेटी बडवाइजर बियर, 100 पेटी रॉयल चैलेंज, 100 पेटी मैकडॉवेल और 100 पेटी रॉयल स्टेज शराब शामिल थी।

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने कंटेनर चालक कालूराम पिता मालाराम गोदारा (उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम बहल, तहसील लोहारू, थाना बहल, जिला भिवानी, हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यह शराब चंडीगढ़ से बड़ोदा, गुजरात ले जा रहा था। उसके खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जब्त सामग्री
– 200 पेटी बडवाइजर बियर
– 100 पेटी रॉयल चैलेंज शराब
– 100 पेटी मैकडॉवेल शराब
– 100 पेटी रॉयल स्टेज शराब
– एक कंटेनर (नंबर MH 14 JL 9333)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी, ट्रैफिक सूबेदार सोनू वाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर, समरथ वर्मा, कन्हैया, विनोद, मनीष पाटीदार, दीपराज सिंह और अभिजीत सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गुजरात में शराब पर प्रतिबंध
गुजरात में शराब की बिक्री, भंडारण और खपत पर पूर्ण प्रतिबंध है, जैसा कि बॉम्बे प्रोहिबिशन एक्ट, 1949 के तहत लागू है। इसके बावजूद, पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस तरह की कार्रवाइयां तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण हैं।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!