गौ आरोग्य सेवा समिति ने बेसहारा पशुओं के पेयजल हेतु नगर में लगाई 51 पानी की कुण्डी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। बेजुबान पशु पक्षियों हेतु कार्यरत संस्था गौ आरोग्य सेवा समिति मंदसौर द्वारा जनसहयोग से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा मूक पशुओं के पेयजल हेतु 51 पानी की कुण्डीया (खेर) रखी गई।
समिति के अध्यक्ष पशु प्रेमी ओम बड़ोदिया ने बताया कि गर्मी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में मनुष्य के पेयजल हेतु अनेक स्त्रोत है, प्याऊ खोली जा रही है लेकिन बेजुबान जानवर के पानी और आहार के लिये व्यवस्था नहीं है ऐसे में वह भटकते रहते है। कई जगह गायों को नाली का पानी पीते और कचरे के ढेर से खाना ढूंढते हुए देखा जाता है। हमारा कर्तव्य है कि जिस गाय को हमने माता नाम दिया है व उसके आहार व पेयजल की व्यवस्था करे। गौ आरोग्य समिति ने गाय सहित विचरण करने वाले पशुओं हेतु मंदसौर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 51 पानी की कुण्डीया (खेर) रखी गई। साथ ही इन कुण्डीयां रखने वाले स्थानों के आसपास के रहवासियों से आग्रह किया है कि वे प्रतिदिन इन खेर में पानी डाले साथ ही पशुओं हेतु आहार की व्यवस्था भी करे।
ओम बड़ोदिया ने समाजसेवियों से आग्रह किया है कि जो भी नगर में पशुओं हेतु कुण्डी (खेर) रखवाना चाहते है वे मोबाइल नं. 7999778926 या 9424034388 पर सम्पर्क कर सकते है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!