अभिव्यक्ति 2024 में बच्चों ने दिखाई अपनी अभिव्यक्ति दी शानदार प्रस्तुतियां
मंदसौर। विगत 26 एवं 27 नवंबर नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एडिफाई एवं शिशुवन स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस वर्ष वार्षिक उत्सव की थीम अभिव्यक्ति रही और इसलिए इस वर्ष इसका नाम अभिव्यक्ति 2024 दिया गया। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 1600 से अधिक छात्र-छात्रओं और 5000 से अधिक अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
26 नवंबर को मंदसौर कलेक्टर आईएएस अदिति गर्ग एवं 27 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक आनंद ने आतिथ्य प्रदान करते हुए दीप प्रज्वलन कर माँ सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया अदिति गर्ग ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस अभिषेक आनंद ने विद्यालय की कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आदित्य कुमार ने उपस्थित अतिथियों संस्था प्रमुख,एडवाइजरी मेंबर एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त कर विद्यालय की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 16वीं वर्षगांठ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दोनों दिनों तक दो मिनिट का मौन रखकर खडे होकर श्रद्धांजलि दी गई।
आंखों से आंसू नहीं रोक पायें अभिभावक
एडिफाय स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से आज के पारिवारिक परिवेश की प्रस्तुति दी। जिसे देख सामने बैठे अभिभावकगण अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पायें। बच्चों ने इस प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि आज के समय कैसे बच्चे अपने माता – पिता से दूर हो रहे। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति की खूब सराहना हुई। देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों को भी खूब सराहा गया। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा नृत्य और संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गइ्र। विशेष रूप से बाल कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति कठपुतली नृत्य, कालबेलिया नृत्य, गंगा आरती और नवदुर्गा की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जंक फूड से होने वाले दुष्परिणामों को बताया
वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने अपनी एक प्रस्तुति में जंक फूड (फास्ट फूड) से होने वाले दुष्परिणामों को बताया बच्चों ने इस प्रस्तुति में बताया कि जंक फूड खाने से किस प्रकार शरीर को नुकसान पहुंचता है और भविष्य में कैंसर जैसी घातक बिमारियों हो सकती है। इसलिए इन्हें नहीं खाना चाहिए।
नन्हें मुन्ने बच्चों ने की एकरिंग
बच्चों में स्टेज पर बोलने का भय रहता है यही भय उनके मन से निकले इसलिए एडिफाय स्कूल के संचालकों ने नन्हें मुन्ने बच्चों से एकरिंग करवाई । बच्चों ने भी शानदार एकरिंग कर सबका मनमोह लिया। इस अवसर पर शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सुराना ग्रुप द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम को अद्वितीय और यादगार बताया। एडिफाई स्कूल का यह वार्षिक उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक आदर्श उदाहरण रहा। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था प्रमुख विजय सुराना ,मयूर सुराना एवं आदित्य सुराना सह परिवार उपस्थित थे।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।