रात में बेवजह घूमने वालों का चेकिंग अभियान, स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने 28 संदिग्धों को चेक कर रोड परेड कराई, डीडी नगर पुलिस ने 55 संदिग्धों को किया चेक, एक आदतन बदमाश को चाकू के साथ पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, एवं अपराधों की रोकथाम, आम जन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण, करने एवं क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले, नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान चलाया गया। इसी दौरान बीते शनिवार को रात्रि में थाना प्रभारी स्टेशन रोड राजेंद्र वर्मा एवं थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में दो टीम बनकर वज्र वाहन लेकर सड़को पर बेवजह घूमने वाले संदिग्धों को चेक किया।

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने थाना क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों, नशा में वाहन चलने वाले की चेकिंग अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले 28 संदिग्धों की चेकिंग कर रोड परेड करवाई गई। जिन्हें आवश्यक समझाइश देकर छोड़ा गया।डीडी नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड उनि अनुराग यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि में 55 संदिग्धों की चेकिंग की, जिन्हें थाने लाकर आवश्यक समझाइश दे कर रवाना किया। चेकिंग के दौरान 08 आदतन बदमाशों को भी चेक किया गया। इस दौरान आदतन बदमाश राजा पिता मोहम्मद सलीम घोसी उम्र 21 वर्ष निवासी मराठो का वास रतलाम को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!