विश्व एड्स दिवस : जागरूकता ही इसका उपचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में विद्यार्थीयो ने ली शपथ, सिविल अस्पताल का एक्सपोजर विजिट

सीतामऊ। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आज विश्व एड्स दिवस पर सीविल अस्पताल सीतामऊ मे मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लेकर प्रयोगशाला के गांव में लोगों को जागरूक करने हेतु जिम्मेदारी ली है। इस अवसर पर डॉ अर्जुन अटोलिया ,डॉ राहुल पाटीदार, बंटी दाहिमा आईसीटीसी काउंसलर, आई सी टी सी टेक्नीशियन राजेश कुमार चंद्रवंशी,रत्नेश पाटीदार एवं लिंक वर्कर परियोजना से लिंक वर्कर संगीता राठौर, रीना चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया की एचआईवी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध ,संक्रमित सुई, संक्रमित गर्भवती मां एवं संक्रमित रक्त से एचआईवी की संभावना बढ़ जाती है। जागरूकता ही इसका उपचार है। इस अवसर पर परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने बताया कि सीतामऊ विकासखंड में 300 से अधिक एचआईवी के संक्रमित हैं। इसके लिए गांव-गांव मे जागरूकता की आवश्यकता है। साथी ही एचआईवी के बारे में 1097 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं । एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से कभी भी भेदभाव नहीं किया जाता है। विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा एवं परामर्शदाता हेमंत गौङ ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को एक असाइनमेंट के रूप में हमें गांव में काम करना है । परामर्शदाता चरणसिंह चौहान एवं सत्यनारायण प्रजापत ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर रमा पाटीदार सुमन, कुसुम ,पायल, शिवकन्या, विनोद महेश, प्रदीप ,संगीता सहित बीएसङब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षा में हिरवे बाजार की कहानी का चित्रण किया गया । जिसमें पोपटराव पंवार के कार्यों को बच्चों ने सहारा। साथ ही सामाजिक सामाजिक कार्यों को करने में समाज के हम भूमिका को लेकर चर्चा की गई।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!