रतलाम। जिले के थाना रावटी अंतर्गत ग्राम भीमपुरा में हुई 48 वर्षीय नानीबाई उर्फ नर्मदाबाई की हत्या के मामले का रतलाम पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। अंधविश्वास के चलते की गई इस जघन्य हत्या में पुलिस ने मृतिका की जेठानी और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।
घटना का विवरण: 24 सितंबर 2025 को ग्राम भीमपुरा में नानीबाई पति कैलाश भूरिया की हत्या की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रावटी पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी हरिराम पिता भूरजी गामड़ निवासी भेतिया, रावटी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 455/25, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन और एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। एफएसएल प्रभारी अतुल मित्तल, साइबर सेल, डॉग स्क्वाड और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जमीनी पुलिसिंग, भौतिक और तकनीकी साक्ष्यों, परिजनों व संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि मृतिका की जेठानी धन्नाबाई और उसके पुत्र शंकर भूरिया व बापु भूरिया ने अंधविश्वास में मृतिका को ‘डायन’ मानकर हत्या की साजिश रची।
24 सितंबर की रात को आरोपियों ने मृतिका को घर में अकेला पाकर कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को छत से नीचे फेंक दिया।
हत्या का कारण: आरोपियों ने अपने परिवार में बार-बार होने वाली बीमारियों और मृत्यु के लिए मृतिका को जिम्मेदार ठहराया। अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की गलत धारणाओं के चलते उन्होंने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।
जब्त सामग्री:
– हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप
– घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल
– आरोपियों द्वारा घटना के समय पहने गए कपड़े
गिरफ्तार आरोपी:
1. शंकर पिता बद्री भूरिया (36 वर्ष, निवासी भीमपुरा)
2. बापु पिता बद्री भूरिया (32 वर्ष, निवासी भीमपुरा)
3. धन्नाबाई पति बद्री भूरिया (55 वर्ष, निवासी भीमपुरा)
पुलिस टीम की भूमिका: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलाई, निरीक्षक अमित कोरी, निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, उपनिरीक्षक एम.आई. खान, पी.एस. हटिला, निशा चौबे, सउनि गणेश शर्मा, प्रधान आरक्षक बद्रीलाल चौधरी, देवेंद्र गामड़, आतीश धानक, आरक्षक राहुल मेडा, महेश मैडा, अवधेश परमार, राहुल चौहान, निलेश कटारा, सुरेंद्र राठौर, बहादुर डांगी, साइबर सेल से मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, विपुल भावसार, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया और एफएसएल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।