सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सुझावों को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा प्रशासन से-अनिल शर्मा
मल्हारगढ़ । लेबड़-नयागांव तक बने फोरलेन पर कई खामियो के चलते आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक सेकड़ो बेकसूर लोग काल के ग्रास में समा गए,इतनी दुर्घटनाओं व मोतो के बाद भी प्रशासन कुम्भकर्णीय नींद सोया हुवा है फोरलेन पर ब्लेकस्पॉट घोषित करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री करली है।
उक्त बात मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहते हुवे बताया कि फोरलेन निर्माण के समय ही कई खामियो को बताया गया था और खामियो को सुधारने के लिए धरने भी दिए गए थे लेकिन कोई सुधार नही कियेगये।शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में मल्हारगढ़, बरखेड़ापन्थ, पिपलियामंडी, बही पार्षनाथ,बोतलगंज ओर मन्दसौर बाईपास पर आए दिन दुर्घटनाओं में लोग मर रहे है या गम्भीर घायल होकर जेब से खर्चा कर महंगा इलाज कराने पर मजबूर है।
शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण कम्पनी की लापरवाही पर निर्माण कम्पनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए इसको लेकर भी हमने कई बार मल्हारगढ़ एवं पिपलियामंडी थाने पर आवेदन दिया किन्तु कोई भी कार्यवाही आज तक नही हुई। शनिवार को मल्हारगढ़ के कचरमल जी पोरवाल दुकान से रात्रि में अपने घर जारहे थे कि एक स्विफ्ट कार ने उन्हें चपेट में ले लिया ओर उनकी मृत्यु होगई।शर्मा ने कहा कि समय समय पर विधानसभा स्तर की समिति समय समय पर सड़को को जांच ने व परखने आती है लेकिन लगता है की वह भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही आती है।
शर्मा ने कहा की दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण यह भी है की सड़क की दोनों ओर दुपहिया वाहन के लिए जो सड़क बनानी थी वह नही बनी और उसका सारा पैसा भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गया ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ औपचारिकता
शर्मा ने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ औपचारिकता बनकर रहगया है सडको में घोषित ब्लेक स्पॉट पर कुछ सुधार नही होता पर इस अभियान में दुपहिया एवं फोर व्हीलर वाहन चालकों को कागजो की जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान कर अपने दायित्व निभालेते है ।
मल्हारगढ़,पिपलियामंडी में ओव्हरब्रिज हाईमास्ट लाईट अति आवश्यक
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने शासन प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना वाले स्थान मल्हारगढ़ बस स्टैंड एवं पिपलीया चौपाटी पर ओव्हरब्रिज,सर्कल एवं हाईमास्ट लाईट जल्द से जल्द लगाई जाय।शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर व महत्वपूर्ण सुझावों को लेकर कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से मिलेगा।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।