मल्हारगढ़ (गोपाल मालेचा)। मल्हारगढ़ के अपेक्स कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान के छात्रों और स्टाफ ने नीमच के जयसिंहपुरा एयरस्ट्रिप और स्वराज सूटिंग टेक्सटाइल लिमिटेड का शैक्षिक भ्रमण कर विमानन और टेक्सटाइल उद्योग की गहन जानकारी हासिल की। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना था।
एयरस्ट्रिप पर विमानन का रोचक अनुभव
भ्रमण दल ने सबसे पहले जयसिंहपुरा एयरस्ट्रिप का दौरा किया, जहां चार प्रकार के विमानों को देखने का अवसर मिला। पायलटों और टेक्नीशियनों ने विमानों की असेंबलिंग, मेंटेनेंस, टेक-ऑफ, लैंडिंग और उड़ान प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। छात्रों ने पायलटों से विमान संचालन की बारीकियां जानी और हवाई उड़ान की तकनीकी प्रक्रिया को करीब से समझा।

स्वराज टेक्सटाइल में डेनिम उत्पादन की प्रक्रिया जानी
इसके बाद, भ्रमण दल स्वराज सूटिंग टेक्सटाइल लिमिटेड पहुंचा, जो मालवा क्षेत्र की सबसे बड़ी डेनिम कपड़ा उत्पादन इकाई है। यहां जनरल मैनेजर नीरज काछिया और असिस्टेंट जनरल मैनेजर ज्ञानेंद्र साहू ने धागे से डेनिम कपड़ा बनाने की पूरी प्रक्रिया को लाइव प्रदर्शन के साथ समझाया। छात्रों ने कपड़ा उत्पादन की शुरुआत से लेकर अंतिम चरण तक की प्रक्रिया को देखा और मशीनों के कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
स्वराज के एक अन्य अत्याधुनिक प्लांट में छात्रों को धागा उत्पादन की प्रक्रिया दिखाई गई। कंपनी के फाउंडर साबिर खान ने कॉन्फ्रेंस हॉल में छात्रों को उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपेक्स संस्थान को आश्वासन दिया कि मेधावी और उत्साही छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
भ्रमण के दौरान स्वराज टेक्सटाइल द्वारा छात्रों और स्टाफ के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। भ्रमण के सफल आयोजन के लिए एयरस्ट्रिप के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन दीपक चंद्रन, कैप्टन विक्रांत पचौरी, सीनियर एडमिन नितिन डोड, ऑफिस कॉर्डिनेटर अर्जुन सिंह राणावत, स्वराज टेक्सटाइल के एमडी साबिर खान, प्लांट हेड नीरज काछिया, प्रशांत सिंह और ज्ञानेंद्र साहू का अपेक्स संस्थान के डायरेक्टर युनुस मोहम्मद रंगरेज, प्राचार्य पायल माली और अन्य स्टाफ ने स्वागत और सम्मान किया।
संस्थान ने इस शैक्षिक भ्रमण को छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन छात्रों को भविष्य में तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








