3 लाख 21 हजार रुपये की अवैध शराब और कार जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। पुलिस चौकी चंदवासा और थाना शामगढ़ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में 06 पेटी देशी प्लेन शराब (कुल 54 लीटर, कीमत 21 हजार रुपये) और एक टाटा टीयागो कार (कीमत 3 लाख रुपये) सहित कुल 3 लाख 21 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के आदेश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) हेमा कुरील, SDOP (सीतामऊ) दिनेश प्रजापति और थाना प्रभारी शामगढ़ निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विकास गेहलोत और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।घटना ग्राम बोरखेड़ी रेडका के पास हुई, जहां पुलिस ने सिल्वर रंग की टाटा टीयागो (MP68 C2265) से 300 क्वार्टर शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में कमलसिंह (22), गणपत उर्फ घनश्याम (29) और राजू उर्फ राजेंद्र (25) शामिल हैं, जो मंदसौर जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब आरोपियों से शराब के स्रोत और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवहरे, चौकी प्रभारी गेहलोत और उनकी टीम के अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!