मंदसौर में आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन, आर्किटेक्ट अर्पित मुजावदिया बने अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। मंदसौर में तकनीकी क्षेत्र में एक नई पहल के तहत आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर एसोसिएशन की स्थापना की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंदसौर के सभी प्रमुख आर्किटेक्ट्स और इंजीनियर्स ने हिस्सा लिया। समारोह में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जो क्षेत्र में तकनीकी विकास, पेशेवर सहयोग और सामुदायिक उत्थान के लिए कार्य करेगी।

नवगठित कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया:
अध्यक्ष: आर्किटेक्ट अर्पित मुजावदिया
उपाध्यक्ष: इंजीनियर पवन पाटीदार
सचिव: ऋषभ मामोडीया
कोषाध्यक्ष: इंजीनियर राधे कुमावत
मीडिया प्रभारी: विजय पाटीदार

इस गठन प्रक्रिया को वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री अनिल जैन और श्री विनोद उकावत के कुशल निर्देशन में सम्पन्न किया गया। दोनों मार्गदर्शकों ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर एसोसिएशन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जो नवगठित कार्यकारिणी के लिए दिशा-निर्देश का काम करेंगे।

समारोह में उपस्थित सभी आर्किटेक्ट्स और इंजीनियर्स ने इस पहल की सराहना की और इसे मंदसौर में तकनीकी क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर बताया। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना, पेशेवरों के बीच सहयोग को मजबूत करना, और स्थानीय समुदाय के लिए बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान देना है।

अध्यक्ष अर्पित मुजावदिया ने अपने संबोधन में कहा, “यह एसोसिएशन मंदसौर के तकनीकी समुदाय को एक मंच प्रदान करेगी, जहां हम अपने ज्ञान और अनुभव को साझा कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य मंदसौर को आधुनिक और टिकाऊ विकास की दिशा में अग्रसर करना है।”

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!