हादसों का ओव्हरब्रिज : स्पीड पर नहीं लग रही लगाम, लगातार बढ़ रहे हादसे, ऑटो से टकराई युवती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, युवति के पैर और घुटने में आई चोंट ।
दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा।रेलवे ओव्हर ब्रिज पर फाटक बंद होने के बाद यातायात का दबाव बढने के साथ ही अब इस ब्रिज पर सड़क हादसों में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही हैं, ब्रिज के दोनो झोर पर तो जाम लगना आम बात हो गई हैं, वहीं ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं। दीवाली पहले ब्रिज के ऊपर हादसे में घायल हुए शहर के अभिभाषक प्रवीणसिंह सोलंकी अब भी उपचाररत हैं। वहीं गत सप्ताह दो युवतियां ब्रिज पर घायल हो गई थी। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को कॉलेज से परीक्षा देकर स्कूटी पर सवार होकर स्कूल अपनी ड्यूटी पर जा रही एक युवति की ऑटो से टक्कर हो गई, जिससे युवति की स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में युवति के पैर में चोट आई हैं।
हादसे में घायल हुई युवती ने बताया कि वह कॉलेज से अपनी परीक्षा देकर फिनिक्स स्कूल जा रही थी। वह अपनी स्कूटी से ओव्हरब्रिज के ऊपर चढ़ी उसके आगे एक ऑटो तेज गति से जा रहा था, जैसे ही ब्रिज के ऊपर पहुंची तो अचानक से ऑटो ने ब्रिज की सीढियों के समीप सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगा दिया। जिससे वह ऑटो में पीछे से टकरा गई, टकराने से स्कूटी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उसकै पैर और घुटने में चोंट लगी। युवति ने बताया कि वह ऑटो का पुरा नंबर नहीं देख सकी, उसे केवल ऑटो का 0175 ही देख सकी।
ओव्हरब्रिज पर शहर के अभिभाषक का गंभीर एक्सीडेंट होने के बाद अभिभाषक संघ द्वारा ब्रिज पर धरना दिए जाने के बाद ब्रिज पर संकेतक, जेब्रा क्रासिंग और लाईनिंग तो कर दी गई, लेकिन बीच में डिवाईडर नहीं लगाए गए ऐसे मे अब भी ओवर टेकिंग और स्पीड पर काबु नहीं हो पा रहा हैं, वहीं ब्रिज के दोनो झोर पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से भी मुक्ति नहीं मिल पा रही हैं, ब्रिज के दोनो झोर पर ट्रेफिक जवान भी तैनात नहीं हैं।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!