विश्व स्तरीय योग चैलेंज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर योग गुरू श्री टांक का किया सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। पतंजलि संगठन के जिला प्रभारी एवं जिले में योग की अलख जगाने वाले योग गुरू श्री बंशीलाल टांक ने विगत दिवस पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेवजी द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर दिये गये योग चैलेंज को पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो जिले के लिए गौरव की बात है।
विनर क्लब के संस्थापक ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि 82 वर्षीय श्री बंशीलाल टांक योग के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। उनकी उपलब्धि एवं योग के प्रति निष्ठा को देखते हुए विनर क्लब मंदसौर द्वारा उनका शाल, श्रीफल भेंटकर व साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विनर क्लब के संस्थापक ब्रजेश सेन मारोठिया, अध्यक्ष विजय गेहलोद, सुभाष गुप्ता, विनय दुबेला, शंभुसेन राठौर, संजय मण्डोवरा, नटवर पारिख, नवीन खोखर, श्री व्यास, शुभम मारोठिया सहित अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर श्री टांक को बधाई दी है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!