यातायात के दबाव व सड़क के गड्ढों के कारण चौपाटी रोड़ से रतलामी गेट तक चलना दुश्वार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
रतलाम। जावरा ब्रिज चालू होने के बाद ट्रैफिक पूरा एमपीबी रोड़ व गौशाला रोड़ पर हो गया है और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे है। जिससे आम जनता को और विशेष कर सीनियर सिटीजन को बड़ी परेशानी हो रही है इसलिए शीघ्र इन दोनों रोड़ का काम नगरपालिका को प्रारंभ करना चाहिए। उक्त मांग सीनियर सिटीजन पुखराज पटवा, नेमीचंद जैन, बसंतीलाल चपडौत, अभय सुराणा, अनिल चोपड़ा, पुष्पेंद्र गंगवाल ने करते हुए कहा कि हमारा नगर में भी कई जगह कचरे के ढेर पर आग लगायी जाती है। प्रदेश में वैसे भी पराली जलाने की घटना बढ़ रही है ऐसे में शहर का प्रदूषण भी खराब हो रहा है। इस और भी ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही एक लंबे समय से सिविल अस्पताल से खाचरोद नाका के रोड की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है या तो नगरपालिका एसे हॉटस्पॉट से धूल उड़ने वाले स्थान पर मैकेनिकल रोड स्वीपिग मशीनों का प्रयोग करें। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने का एक कारण जगह-जगह रोड़ पर गड्ढे और धूल आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसके साथ ही गौशाला रोड़ पर गाड़ियां गलत ढंग से पार्किंग हो रही है, जिसके कारण रोड़ संकरा हो रहा है इस और भी ध्यान दिया जाए। एवं खाचरोद नाका चौराहे के पास सुलभ शौचालय के सामने जो चैंबर खुला पड़ा है उससे भी कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। सभी सीनियर सिटीजन ने मांग की है की नगरपालिका शीघ्र ही इस और ध्यान दें और कार्य को प्राथमिकता से करावे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!