कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन ध्यान कर किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम समय प्रातः 9:00 बजे  World meditation day (विश्व ध्यान दिवस) का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था की तरफ से सभी विभागों के प्रमुख और उनके कर्मचारियों को कराया गया। इस बार संयुक्त राष्ट्र ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया था। उसी के परिपेक्ष में यह ध्यान  पूरे विश्व में ,संपूर्ण भारत में एवं मध्य प्रदेश शासन के साथ मिलकर सारे विभागों को, Heartfulness , एवं भारतीय योग संघ द्वारा कराया गया।
जिसके माध्यम से सभी लोगों ने ध्यान कैसे किया जाए ,आदर्श ध्यान  कैसा हो, और उसके लाभ को आप कैसे अर्जित कर सकते हैं, ताकि किसी भी विभाग में ,किसी भी पद पर आप कार्यरत हो तनाव मुक्त और खुश रहकर अपनी कार्यशैली को बेहतर कर सके। और अपना बेहतर योगदान समाज को उन्नत करने में दे सकें। सामाजिक ,मानसिक, व्यक्तिगत ,शारीरिक  विकास को अपनाते हुए और यह सब तभी संभव है जब ध्यान के माध्यम से आप अपना आंतरिक विकास भी ध्यान के माध्यम से सुनिश्चित कर सकें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी, एसडीएम शिवलाल शाक्य, जनसंपर्क अधिकारी ईश्वर चौहान मौजूद रहे। जिन्होंने ध्यान के बारे में अपना अनुभव और मार्गदर्शन सबको दिया।
हार्टफुलनेस की तरफ से यह ध्यान मंदसौर से प्रशिक्षक दीपेंद्र सोनी ने रिलैक्सेशन, और ध्यान करवाया। ध्यान के बारे में और उनके फायदे के बारे में तथ्यात्मक रूप से प्रेजेंटेशन, डॉक्टर नीलेश नगायच ने प्रस्तुत किया और हार्टफुलनेस की ज्ञान को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बेहतर तरीके से लोगों के बीच पहुंचाया। श्री खिंचावत ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!