सरकारी अस्पताल में बीएमओ और भाजयुमो नेता के बीच विवाद का वीडियो वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट, पुलिस ने आवेदन पर शुरू की जांच

शामगढ़। शनिवार रात शामगढ़ के सरकारी अस्पताल में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष दानगढ़ और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता वैभव पटेल के बीच जमकर विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत इमरजेंसी वार्ड में हुई। जहां वैभव पटेल एक दुर्घटना के मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मोबाइल चार्जिंग को लेकर कहासुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।
बीएमओ डॉ. मनीष दानगढ़ ने इस विवाद को लेकर शामगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद युवा मोर्चा नेता वैभव पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा किसी की कॉलर नहीं पकड़ी गई, बल्कि डॉक्टर ने पहले झगड़ा शुरू किया। दूसरी ओर डॉक्टर मनीष दानगढ़ का कहना है कि वैभव पटेल ने अस्पताल में बदतमीजी की और अपशब्द कहे।

मामला हुआ हाई-प्रोफाइल, कांग्रेस ने किया ट्वीट
इस विवाद पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के नेता पर सवाल उठाए गए हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के नेताओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।

भाजपा और प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर क्या कार्रवाई करेगी? क्या पार्टी अपने युवा नेता पर कोई अनुशासनात्मक कदम उठाएगी, या फिर प्रशासन इस मामले में कोई कड़ा निर्णय लेगा?

थाने में दिए गए आवेदन पर जांच जारी
शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि रात में दोनों पक्षों को समझा दिया गया था और आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जांच जारी है। विवाद की शुरुआत मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुई थी, जब वैभव पटेल एक दुर्घटना के केस में अस्पताल गए थे।
फिलहाल, शामगढ़ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि यह विवाद क्या मोड़ लेता है और पुलिस की जांच में क्या सामने आता है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!