दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा। भुतेड़ा से जोयो तिराहे तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर का विरोध कर रही जन संघर्ष समिति की नारेबाजी और नाराजगी को देख समिति का पक्ष सुनने आए मप्र रोड़ डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी उल्टे पांव लौट गए। एमपीआरडीसी द्वारा अपना पक्ष रखने व प्रभावितों के विरोध प्रदर्शन के चलते मामले का कोई हल नहीं निकल पाया और अधिकारियों को वापस जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि एमपीआरडीसी उज्जैन जावरा के बीच प्रस्तावित फोरलेन पर भूतेड़ा से महू नीमच रोड स्थित जोयो तिराहे तक करीबन सात ओवर ब्रिज बनाने जा रही है। इस बीच इस हिस्से के प्रभावित व्यापारी, दुकानदार, किसान, मजदूर जन संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत है। इसी कड़ी के तहत समिति सदस्य व प्रभावित जोयो होटल के सामने तम्बू लगा पिछले चार दिन से धरना दे रहे हैं। इनको गणमान्य लोगों का समर्थन भी हासिल हो रहा है। बीते दिनों समिति सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एमपीआरडीसी के अधिकारियों से वस्तुस्थिति स्पष्ट करने हेतु तीन दिन का समय दिया था। इस दौरान आज उज्जैन स्थित कार्यालय से एमपीआरडीसी के कुछ अधिकारी समिति पदाधिकारियों से बातचीत करने यहाँ पहुंचे हुए थे। दोनों पक्षों के बीच चर्चा के दौरान गरमागरम बहस हो गई। पुलिस की मौजूदगी में समिति सदस्यों के साथ ही क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने एमपीआरडीसी मुर्दाबाद-मुर्दाबाद और एमपीआरडीसी की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी के नारे लगाना शुरू कर दिए। जब बात नहीं बनी तो एमपीआरडीसी के अधिकारी कार में बैठकर जाने लगे इस पर समिति के सदस्य उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और पुनः नारेबाजी करने लगे। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया और अधिकारियों को रवाना किया। धरनास्थल पर पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। इस मौके पर यूसुफ कडपा, सुनील पोखरना, असलम मेव, मनोज मेहता, जगदीश सोलंकी, कन्हैया लाल सोलंकी, सुरेश धनोतिया, उबेद अंसारी डीपी धाकड़, विकास सतीश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।