दशपुर दिशा । आशीष बंग
नीमच। जिला मुख्यालय पर अवैध रेती से भरे ट्रैक्टर और डंपर ओवरलोडिंग मुख्य मार्ग पर प्रवेश करते हैं लेकिन इन्हें रोकने रोकने वाला कोई नहीं। यहां तक की ओवरलोडिंग ट्रैक्टर बिना नंबर के मुख्य मार्ग पर स्टंट करते हुए आम राहगीरों के लिए जानलेवा बने हुए हैं। और अब तो इन रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए कि पत्रकार अगर इनका कवरेज करें तो उन्हें भी धमकाया जा रहा है। जिसको लेकर आज पत्रकारों में खासा आक्रोश देखा गया।
पत्रकार हरीश अहीर, कपिल सिंह चौहान संजय यादव, राकेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार लामबंद होकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल से मुलाकात करने पहुंचे। और शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे खुलेआम मौत के तांडव के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही 5 जनवरी को डाक बंगले चौराहे पर पत्रकार बबलू किलोरिया को कवरेज करने से धमकाने वाले आरोपी महावीर गुर्जर के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
पत्रकारों के ज्ञापन के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। और पत्रकार को धमकाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।