मन्दसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला में प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक सांस्कृतिक रंगमंचीय कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हो रही है। कल बुधवार को रात्रि को नपा परिषद के द्वारा एक शाम भोले के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका हर्षिता कड़ोतिया, माया चौहान, भजन गायक शौकीन कीर, कबीर शुल्का, सुनील बैरवाल, राजकुमार अग्रवाल के द्वारा भगवान शिव व अन्य देवी देवताओं की महिमा बताने वाले भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
हर्षिता कड़ोतिया ने ओम नमः शिवाय … भजन की प्रस्तुति से शुरूआत की। उन्होंने होली खेले मसाने में .. गीत पर खूब दाद बटोरी। हर्षिता ने सांवरियाजी के भजन भी गाये जिस पर धर्मालुजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।
कबीर शुक्ला ने अपने भक्ति भजनों की शुरूआत गणेश वंदना के गीत मेरी विनती सुनो गजानंद .. से की। उन्होंने नगर में जोगी आया … गीत पर खूब दाद बटोरी। इसके बाद कबीर शुक्ला ने बाहुबली फिल्म का प्रसिद्ध गीत कहा से वो आया… भी प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा। उन्होने बजरंगबली के प्रसिद्ध गीत जय जय बजरंग बली… जो भी तुझे पुकारे उसकी विपदा टली’’ गीत की प्रस्तुति दी। उन्होने‘‘ऐसा डमरू बजाया शिव ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया….’’ गीत पर खूब दाद बटोरी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि के रूप में पधारे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, रमेशचन्द्र चन्द्रे, कन्हैयालाल सोनगरा, मनुदेव आर्य राजाराम तंवर, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, सत्येन्द्रसिंह सोम, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, समाजसेवी राजेश मित्तल, जगदीश गुर्जर ढिकोला, शिवनारायण गुर्जर, महेन्द्र परिहार, विश्वमोहन अग्रवाल, महिला नेत्री रानी सिंहल, नेहा मित्तल, ज्योति गुप्ता (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), आशादेवी अग्रवाल, बीना मित्तल, डॉ.प्रवीण मण्डलोई के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी, मेला समिति सदस्यगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दिव्या अनूप माहेश्वरी, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, माया भावसार, संगीता शेलेन्द्र गोस्वामी आदि के द्वारा किया गया।
30 को पशुपतिनाथ मेला में अ.भा. कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
मंदसौर। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी, सीएमओ सुधीर कुमारसिंह, मेला अधिकारी पी.एस.धार्वे ने बताया कि दिनांक 30 नवम्बर शनिवार को रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक नगरपालिका द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर अ.भा. कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में नपा परिषद के आमंत्रण पर दिल्ली के जाने माने कवि अरूण जैमिनी खास तौर पर पधार रहे हे। कवि सम्मेलन में जानी बैरागी हास्य कवि धार, शंभु शिखर व्यंगकार नोएडा, मुन्ना बैटरी हास्य कवि मंदसौर, कानु पण्डित नाथद्वारा, हेमन्त पाण्डेय कानपुर (उ.प्र.), भुवन मोहिनी कवियत्री इंदौर, प्रिया खुशबु कवियत्री उज्जैन, योगेन्द्र शर्मा भीलवाड़ा, महेश दुबे कवि सम्मेलन मंच संचालक मुम्बई अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इस बार नपा परिषद ने देश व प्रदेश के प्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया है। नगर व जिले के नागरिकों से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे मेला में आकर कवि सम्मेलन का आनंद ले।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।