रतलाम। माणकचौक थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। करमदी नमकीन क्लस्टर के पास से पुलिस ने 440 ग्राम एमडीएमए (MD ड्रग्स) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भावेश भाई रावल 36 वर्ष, निवासी मोरवी, राजकोट, गुजरात और अल्पेश परघरमोर 25 वर्ष, निवासी नाहरा बस्ती, नागपुर, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति, जिनमें से एक ने क्रीम रंग की शर्ट और काला पैंट पहना था, जबकि दूसरे ने महारानी रंग की टी-शर्ट और काला पैंट पहना था, करमदी गांव के नमकीन क्लस्टर क्षेत्र में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनकी तलाशी ली गई, जिसमें 440 ग्राम MD ड्रग्स कीमत 44,10,000 रुपये, 3,000 रुपये नकद, और दो Oppo कंपनी के मोबाइल फोन (कीमत 40,000 रुपये) बरामद किए गए।

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है।
जप्त सामग्री:
– 440 ग्राम MD ड्रग्स (कीमत: 44,10,000 रुपये)
– दो Oppo मोबाइल फोन (कीमत: 40,000 रुपये)
– नकद: 3,000 रुपये
गिरफ्तार आरोपी:
1. भावेश भाई रावल, पिता जितेंद्र रावल, उम्र 36 वर्ष, निवासी मोरवी, राजकोट, गुजरात
2. अल्पेश परघरमोर, पिता सुरेश परघरमोर, उम्र 25 वर्ष, निवासी नाहरा बस्ती, नागपुर, महाराष्ट्र
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:
इस ऑपरेशन में माणकचौक थाना प्रभारी उनि. अनुराग यादव, सउनि. शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर. 247 अमित त्यागी, प्र.आर. 665 सुधीर सिंह, प्र.आर. 416 दिलीप रावत, आर. 88 नितिन डमोर, आर. 19 अविनाश, और आर. मनोहर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








