पोस्ट ऑफिस के कैश काउंटर से चोरी हुए 10 लाख रुपए भरे बैग के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पोरवाल समाज ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

गरोठ। 2 दिसंबर को पोस्ट ऑफिस के कैश काउंटर से अल्प बचत अभिकर्ता पंकज कुमार वेद का अनुमानित 10 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हो गया था। इस मामले में करीब एक सप्ताह बित जाने का बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
मामले में बड़ी संख्या में व्यापारी संघ गरोठ एवं पोरवाल समाज जनों द्वारा आज पुलिस थाना परिसर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई , पुलिस द्वारा जल्द मामले में कार्रवाई कर खुलासे हेतु आश्वत किया गया।
ज्ञापन में समाजजनों में बताया कि उप डाकघर गरोठ में अभिकर्ताओं, जमाकर्ताओं की जान माल की सुरक्षा सम्बंधित भी कोई व्यवस्था ना होकर डाकघर के ठीक बाहर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है जहां दिनभर अराजक तत्व बैठे रहते है। सुरक्षा की दृष्टि से डाकघर की बाउंड्रीवाल भी नही है और न ही सीसीटीवी कैमरों की कोई व्यवस्था है। जिसके कारण किसी भी अनहोनी घटना की जांच प्रभावित होती है।
समाजजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सम्पूर्ण राशि वापस दिलवाने की मांग की।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!