गरोठ। पर्यावरण को नुकसान पंहुचा कर नियम विपरीत हरे पेड़ो की कटाई हो रही है। नगर मे लगतार हरे पेड़ो की कटाई पर प्रशासकीय अधिकारी का सुस्त रवैया दिख रहा है। दो दिनों से शासकीय जगह कब्रिस्तान पर नियम विरुद्ध कई हरे भरे यूके लिपटीस के कई पेड़ काट दिए। लंबे समय से गरोठ नगर एवं तहसील के क्षेत्र मे हरे पेड कटाई पर जिम्मेदार अधिकारी ठोस कार्यवाही के बजाय मामला गोलमाल करने मे लगे हुए जिसका ताज़ा उदाहरण एसडीएम निवास के समीप कुछ दिनों पहले शासकीय जगह पर हरे पेड़ो कटाई हुई जिसका मामला भी केवल नोटिस और कागजो में सिमट कर रह गया। बुधवार और गुरुवार दिनांक 09/01/2025 को फिर शासकीय जगह कब्रिस्तान मे हरे पेड़ कटाई पर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। पटवारी मानसिंह राणावत द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बोलिया रोड़ स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर 14 यूके लिप्टिस के पेड़ काटे जा रहे थे, जिसकी परमिशन नहीं ली गई थी। शिकायत ओर जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग तथा गरोठ नगर परिषद का अमला गुरुवार घटना स्तर पर गया और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम महोदय प्रकरण भेजा गया। गरोठ कस्बा पटवारी मानसिंह राणावत ने बताया कि लकड़ी जप्त कर ली है 14 यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए दो ट्राली नगर परिषद गरोठ की सुपुर्द कर दी गई। हरे पेड़ की कटाई पर अधिकारी की अनदेखी और सुस्त रवैये के चलते पर्यावरण को भारी क्षति हो रही। शासन एक तरफ पेड लगाओ अभियान चला रहा दूसरी तरफ शासकीय स्थानो पर हो रही पेड़ो की कटाई पर लापरवाह दिखाई दे रहा।
कब्रिस्तान मे हरे पेड़ो की कटाई पर कार्यवाही से बचने के लिए कब्रिस्तान के सदर नेताओ के चक्कर काटते रहे। तहसील के जिम्मेदारो को पर्यावरण अधिनियम के तहत ठोस कार्यवाही करना चाहिए। जिससे भविष्य मे कोई भी नियम विरुद्ध हरे पेड़ो की कटाई करने से पहले विचार करें।
हरे पेड़ो की कटाई पर जिम्मेदार का कहना
हरे पेड़ो की कटाई पर जानकारी ली तो वन विभाग डिप्टी रेंजर भगतसिंह चौहान ने बताया की पेड की कटाई की हमारे विभाग मे कोई जानकारी नहीं है और नगर मे पेड़ो की कटाई पर तहसील, नगरपरिषद टीम के साथ कार्यवाही हेतु सूचना देते तो विभाग तैयार है। पेड़ की कटाई पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही होती है। हमारे विभाग और अधिकारी को लेटर मिलेगा तो वन अधिनियम के तहत कार्यवाही जरुर होंगी। मामले मे पटवारी ने बताया की नगर परिषद ने जानकारी दी तो मौके पर जानकारी पंचनामा बनाया और लकड़ियां नगर परिषद को सुपुर्द की गई। नगर परिषद सीएमओ वीरेंद्र कुमार मेहता द्वारा बताया की मुझे पेड़ो की कटाई को लेकर जानकारी नहीं है, जबकि दरोगा सुरेश मालवीय के नेतृत्व मे कटे हुए हरे पेड़ो के टुकड़ो को ट्राली मे भरकर नगर परिषद कार्यालय टंकी स्थित पर डाला जा रहा।

Author: Yogesh Porwal
वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।