सायबर फ्रॉड की आशंका में इंदौर की 650 दुकानों में UPI से पेमेंट बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर। राजवाड़ा क्षेत्र में यदि आप खरीदी करने के लिए निकल रहे हैं तो नकद रुपया ही साथ लेकर निकलें। उन लोगों को ये बात ध्यान रखना होगी जो कपड़े खरीदने जा रहे हैं। क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी अब यूपीआई से भुगतान नहीं ले रहे हैं।
एक-दो से शुरू करते हुए कुल करीब साढ़े छह सौ व्यापारियों ने इस बारे में अपने काउंटरों पर सूचना चस्पा कर दी है। सायबर फ्राड को इसकी वजह बताया जा रहा है। क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी अब खरीदी के बदले होने वाले भुगतान को या तो नकद ले रहे हैं या फिर कार्ड के जरिए। इसकी शुरुआत दो-चार दुकानों से हुई थी।
अब सभी दुकानों पर इस बारे में सूचना लिखी दिखाई दे रही है। मोबाइल के जरिए यूपीआई से भुगतान के आदी हो चुके कई ग्राहक इससे परेशान होकर शिकायत भी कर रहे हैं। हालांकि इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन भी व्यापारियों के कदम को सही करार देकर उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है।
इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन ने यूपीआई से किनारा करने का कारण बताते हुए कहा है कि बीते दिनों करीब 25 व्यापारियों के खाते बैंक ने फ्रीज कर दिए। व्यापारियों को पहले सूचना भी नहीं मिली। जब किसी अन्य व्यापारी ने भुगतान के चेक लगाए और वे बाउंस हुए तो हमें पता चला।
बैंक में पहुंच तो बताया गया कि कहीं सायबर धोखाधड़ी हुई। किसी ऐसे मोबाइल से या यूपीआई एप्लीकेशन से किसी व्यापारी को काउंटर पर भुगतान हुआ जो ऐसे मामले में जुड़ा होगा या उसके खाते में फर्जीवाड़े का पैसा आया होगा। उसने खरीदी का भुगतान किया होगा तो व्यापारी पर कार्रवाई हो गई।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!