मैहर। मध्य प्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को मैहर जिले में दस्तक देकर रिश्वतखोर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नगर पालिका सीएमओ लंबित बिलों की पेमेंट करने के एवज में फरियादी से पैसे मांगे थे। पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लिए थे। वहीं अब 20 हजार रुपए लेते लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया है। मैहर के रेस्ट हाउस में कार्रवाई जारी है। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये था पूरा मामला
रिश्वत लेने के मामले में शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका सीएमओ लालजी ताम्रकार द्वारा उनसे बिलों के भुगतान के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत का सत्यापन कराया गया। उसके बाद आज सुबह अधिकारी के घर पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने उन्हें 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। अन्य ठेकेदारों द्वारा जो भुगतान कराया गया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
इसके अलावा सीएमओ द्वारा कभी उनसे रिश्वत ली गई है, या मांगी गई है उसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने बताया कि सीएमओ लाल जी ताम्रकार द्वारा हर बिल में 10 परसेंट कमीशन मांगा जा रहा था। 10 हजार रुपए रिश्वत हमारे द्वारा दी जा चुकी थी। अब आरोपी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप हुए हैं।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।