पुलिस की भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी का अपहरण कर, धमकी देकर उसकी लाखों रुपये कीमती जमीन अपने नाम करवा ली थी। इस मामले में वायडी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
यह है पूरा मामला
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी और नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप सिंह मंगोलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
दिनांक 06 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनशिकायत निराकरण महाशिविर में फरियादी मुक्तियार पुत्र जाँनु अलदाद (उम्र 44 वर्ष, निवासी मुल्तानपुरा) ने शिकायत दर्ज की। शिकायत के अनुसार, मुल्तानपुरा मेन रोड पर उनकी लगभग सवा बीघा जमीन थी, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपये है। दिनांक 03 मार्च 2025 को आरोपियों परवेज पुत्र रफीक सुन्नी, मुजफ्फर पुत्र रफीक सुन्नी (दोनों निवासी मुल्तानपुरा), मोईन पुत्र जाकिर दिपलीया और शोएब पुत्र अकरम नियारगर (दोनों निवासी नूरकालोनी, मंदसौर) ने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने फरियादी को जबरन गाड़ी में बिठाकर मंदसौर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर उसकी जमीन शोएब के नाम करवा ली और फरियादी को एक भी रुपया नहीं दिया।
पुलिस कार्रवाई
फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वायडी नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308(5), 140(3), 351(2), और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने तीन आरोपियों—परवेज पुत्र रफीक सुन्नी (35 वर्ष), मुजफ्फर पुत्र रफीक सुन्नी (50 वर्ष), और मोईन पुत्र जाकिर दिपलीया (30 वर्ष)—को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन (मारुति सुजुकी ब्रेजा, रजि. नं. RJ 27 CE 9391) भी जप्त किया गया। चौथा आरोपी शोएब पुत्र अकरम नियारगर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप सिंह मंगोलिया और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मंदसौर पुलिस की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है, और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!