जावरा लेन देन करने वाले एक दुसरे को फोन लगाकर कर रहे कन्फर्म, सामने आ रही गड़बडिया,जिनके पैसे लगे उनकी सांसे हो रही ऊपर नीचे

जावरा। एशिया की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की कृषि उपज मंडी, जिसे जावरा क व्यवसायिक रीढ़ भी कहा जाता हैं। इस मंडी में व्यापार करने वाले सैकड़ों
व्यापारियों के साथ ही बाजार के भी कई प्रतिष्ठित व छोटे तथा मध्यमवर्गीय व्यापारी बाजार से हुडियों के माध्यम से रुपए की लेन देन कराते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन करोड़ों रुपए का लेन देन हुंडी दलालों के माध्यम से होता है। लेकिन जावरा का ही एक हुंडी दलाल बुधवार से बगैर बताए कहीं चला गया है। जिससे जिन लोगों के पैसे इस दलाल के माध्यम से बाजार में लगे हुए थे, उनकी सांसे ऊपर नीचे हो रही है। मार्च का महिना चल रहा है, ऐसे में लेन देन करने वाले व्यापारी जमा खर्च करते हैं। ऐसे में हुडी दलाल का इस तरह से गायब हीना कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दलाल के मार्फत करोड़ों रुपए की लेन देन हुई हैं। हर ओर इसी की वर्चा हो रही है, हर कोई अपने अपने स्तर पर रुपए का आंकड़ा लगा रहा हैं, लेन देन करने वाले एक दूसरे को फोन लगाकर लेन देन कन्फर्म कर रहे हैं। जिसमें भी कई गड़बड़िया सामने आ रही हैं। हुदी दलाल के इस तरह अचानक लापता होने से पुरे बाजार में हडकंप मचा हुआ हैं।
शहर के सोमवारिया में रेडिमेड का काम करने वाले हुंडी दलाल निलेश कोठारी बुधवार को सुबह से लापता हैं, निलेश ने बुधवार को सुबह पीपली बाजार स्थित पंचायती नोहरों पर तपस्वियों के पारणे करवाए, उसके बाद वे अपने घर पहुंचे और वहां पर मोबाईल दुकान पर रखकर परिजनों को धोड़ी देर में आने का बोलकर 10 बजकर 41 मीनिट पर अपना स्कूटर लेकर निकले, दोपहर 3 बजे तक भी जब निलेश घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता हुई. उनकी तलाश की गई, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। गुमशुदगी की सूचना शहर पुलिस को बुधवार की रात करीब 9 बजे दी गई। सूचना पर शहर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो निलेश भूतेड़ा टोल के समीप 200 रुपए का पेट्रोल डलवाते हुए दिखाई दिए थे। निलेश उपलई घंटे तक जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिली हैं। पुलिस मामले में हुंडी दलाल की तलाश में जुटी हैं।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।