हाईकोर्ट की फ़टकार – सरकारी एजेंट नहीं बने सूचना आयुक्त, 2 लाख 12 हजार की जानकारी निःशुल्क देने और आयुक्त पर 40000 का जुर्माना का दिया आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जबलपुर हाईकोर्ट ने सूचना आयुक्त को फटकार लगाते हुए पत्रकार नीरज निगम को दो लाख 12 हजार रुपये की जानकारी फ्री ऑफ कास्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने पाया कि समयावधि में जानकारी नहीं देने पर सूचना आयुक्त ने अपील खारिज की। कोर्ट ने 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

जबलपुर। सूचना के अधिकार के तहत निर्धारित समयावधि में फ्री ऑफ कॉस्ट जानकारी नहीं मिलती। इसको चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने पाया कि पूर्व में पारित आदेश की अनदेखी करते हुए सूचना आयुक्त ने अपील को फिर से खारिज कर दिया।
एकलपीठ ने फटकार लगाते हुए अपने आदेश में कहा है कि सूचना आयुक्त सरकार के एजेंट के तौर पर कार्य कर रहे हैं। एकलपीठ ने 40 हजार की कॉस्ट लगाते हुए याचिकाकर्ता को 2 लाख 12 हजार रुपये की जानकारी फ्री ऑफ कास्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
इन्होंने दायर की थी याचिका
भोपाल के पत्रकार व फिल्म मेकर नीरज निगम की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि 26 मार्च 2019 को उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पशुपालन विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था। सूचना के अधिकार के तहत निर्धारित सीमा तीस दिनों में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। निर्धारित समय सीमा गुजर जाने के बाद सूचना अधिकारी ने 30 दिन बाद आवेदक को पत्र भेजकर लगभग 2 लाख 12 हजार की राशि जमा कर जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने पहली अपील दायर की।
हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना
हाईकोर्ट ने याचिका का निराकरण करते हुए दिशा-निर्देश के साथ सूचना आयुक्त को प्रकरण में सुनवाई कर आदेश जारी करने के आदेश दिये। याचिकाकर्ता के वकील दिनेश उपाध्याय ने एकलपीठ को बताया कि सूचना आयुक्त ने डिस्पैच रजिस्टर एवं पोस्टल डिपार्टमेंट के प्रमाण पत्र के बावजूद भी यह कहा कि जानकारी 30 दिन के अंदर दी गई है। जोकि सही नहीं था। एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान पाया कि याचिकाकर्ता को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी 30 दिनों के अंदर उपलब्ध नहीं कराई गई। इसलिए एकलपीठ ने सुनवाई के बाद आदेश जारी किए। इसलिए हाईकोर्ट ने सख्त हिदायत के साथा चालीस हजार का जुर्माना लगाया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!