चोरी से लाई जा रही बालू रेत से हो रहे विकास कार्य, सीएमओ बोले हमे काम से मतलब ठेकेदार कैसे भी करवाये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घटिया निर्माण पर किसी का ध्यान नही शिकायत के बाद भी सिर्फ खानापूर्ति
मल्हारगढ(गोपाल मालेचा)। प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाली नगर परिषद एक बार फिर चर्चा में है । नगर में इन दिनों विकास कार्य तेजी से चल रहा है। विकास कार्यो की आड़ में घटिया निर्माण हो या बिना रॉयल्टी चोरी से लाई जा बालू रेत का मामला हो। इन सबकी ओर किसी का ध्यान नही है। शिकायत होती है तो शासन जांच टीम का रोना रोता है ओर जांच टीम भी गठित की जाती है बाद में वही जांच टीम लीपापोती कर निकल जाती है। प्राप्त जानकारी अनुसार मल्हारगढ वार्ड क्र 10 में नगर परिषद द्वारा नगर की विकास की सौगातें दी जा रही है ठेके में दिया सीसी रोड का निर्माण भी बिना रॉयल्टी चोरी से लाई जा बालू रेत बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में बालू रेत का लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। फिर कैसे नगर में चोरी छिपे बालू रेत को लाया जा रहा है जिसकी ओर प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नही है। प्रशासन को चाहिए कि बिना रायल्टी बालू रेत की जांच की जाए और संबधित ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए। ठेकेदार ने मल्हारगढ के सारे ठेके करीब 499.71 लाख रुपये में लिए है और सारे कामो को एक साथ करने के चक्कर मे पूरे नगर के रोड ओर नाले खोद दिए है अब ठेकेदार कछुए की गति से कार्य कर रहा है जिससे आम जनता परेशान हो चुकी है। जो कार्य ठेकेदार द्वारा किये गए वो भी चोरी की बिना रायल्टी वाली बालू रेत से किये है और जो कार्य प्रगति पर है वो भी चोरी की बिना रायल्टी वाली बालू रेत से ही किये जा रहे है। मामले को लेकर नगर परिषद सीएमओ से पूछताछ में बताया कि हमने ठेका दे दिया है हमे काम से मतलब वो कैसे भी करें। प्रशासनिक अधिकारी नगर में बन रहे सीसी रोड की ओर ध्यान दे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!