सीबीआई ने अफीम पट्टा नामान्तरण करने के एवज में रिश्वत लेने वाले नारकोटिक्स के कर्मचारी को पकड़ा, एसआई को भी बनाया आरोपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। अफ़ीम किसानों से बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स अधिकारी वसूली करते है इस बात को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस नेता दीपक सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन आयोजित कर नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों पर अफीम किसानों से वसूली के खुले आरोप लगाए थे।
इसके बाद भी नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया और न ही कोई सफाई पेश की गई थी।
महज एक सप्ताह बितने के बाद आज सीबीआई भोपाल की टीम ने अफ़ीम किसान बद्रीलाल धाकड़ की शिकायत पर दबिश देकर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कर्मचारी को एक लाख दस हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है यह रिश्वत एसआई अभिषेक अग्निहोत्री के कहने पर ली जा रही थी।
बताया जा रहा है कि अफीम किसान बद्रीलाल धाकड़ का अफीम लाइसेंस नामान्तरण करने के नाम पर एसआई द्वारा एक लाख पचास हजार रूपए की मांग की जा रही थी। शिकायत को गम्भीरता से लेकर सीबीआई ने रिश्वत लेते कर्मचारी को रंगेहाथों पकड़ा है।
उक्त पूरी कार्रवाई में विधायक विपिन जैन की भूमिका भी बताई जा रही है। किसान बद्रीलाल धाकड़ कांग्रेस किसान के जिलाध्यक्ष है, उन्होंने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार जानकारी विधायक को दी उसके बाद तय हुआ कि शिकायत सीबीआई को की जावे। बताया जा रहा कि एक सप्ताह से ज्यादा समय तक सीबीआई की टीम ने मन्दसौर में रूककर पड़ताल की। उसके बाद तय समय पर छापामारी कार्रवाई की योजना बनी।
बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले ही सीबीआई ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर और एक बिचौलिए को ₹3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

Yogesh Porwal
Author: Yogesh Porwal

वर्ष 2012 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय समाचार पत्र हमवतन, भोपाल मेट्रो न्यूज, पद्मिनी टाइम्स में जिला संवाददाता, ब्यूरो चीफ व वर्ष 2015 से मन्दसौर से प्रकाशित दशपुर दिशा समाचार पत्र के बतौर सम्पादक कार्यरत, एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। पोरवाल, खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित है तथा खोजी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित भी किए जा चुके है। योगेश पोरवाल ने इग्नू विश्वविद्यालय दिल्ली एवं स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री प्राप्त की, इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम और वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय से सायबर कानून में अध्ययन किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!