पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत के साथ ईओडब्ल्यू ने पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। भ्रष्टाचार में सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता के नित नए किस्से सामने आ रहे है। लगातार भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारी लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू के द्वारा रंगेहाथों पकड़े जा रहे है उसके बावजूद भ्रष्टाचार कम नही हो पा रहा है। भ्रष्टाचार पर प्रहार की इसी कड़ी में राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की उज्जैन टीम ने कार्रवाई करते हुएउज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के खडोतिया ग्राम पंचायत सचिव को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।
यह है पूरा मामला
इस पूरे प्रकरण का ईओडब्ल्यू द्वारा प्रेसनोट जारी कर बताया गया कि फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी निवासी ग्राम खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन द्वारा दिलीप सोनी पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन को दिनाँक 11 फरवरी 2025 को शिकायत की गई की ग्राम पंचायत खडोतिया का पंचायत सचिव ग्राम आबादी की जमीन पर प्लाट देने के एवज में ₹20000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत की तस्दीक कराई गई शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायत खडोतिया तहसील बडनगर जिला उज्जैन के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी निवासी सीमलावदा तह.बड़नगर,जिला उज्जैन को ग्राम पंचायत खडोतिया मे ₹20000 की रिश्वत लेते हुए EOW टीम द्वारा रंगेहाथों पकड़ा गया। उक्त कारवाई में अजय कैथवास उप पुलिस अधीक्षक, अमित वट्टी उप पुलिस अधीक्षक, अनिल शुक्ला निरीक्षक, रीमा यादव निरीक्षक, अर्जुन मालवीय उप निरीक्षक, अशोक राव सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल , गौरव जोशी, मनोज आरक्षक चंद्रशेखर, भरत मंडलोई राकेश जटिया शामिल है, मौके पर कार्रवाई जारी है

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!