छात्रावास की समस्याओं को लेकर ABVP ने दिया गया ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंदसौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंदसौर द्वारा बालक छात्रावास में आने वाली दैनिक समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य श्री आर.के. वर्मा को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के बिंदु में प्रमुख वाईफाई की सुविधा, नियमित साफ सफाई, टूटे हुए वॉशरूम के दरवाजों को ठीक करना आदि रही। इस छात्रावास को लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया पर कॉलेज प्रशासन से हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। ज्ञापन में कहा की है कि अगर सोमवार तक इन सभी समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसके समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी।
आंदोलन में मुख्य रूप से मंदसौर भाग संयोजक चंद्रराज सिंह उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन पीजी कॉलेज अध्यक्ष अमित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर साथ ही जिला एसएफएस प्रमुख अंकित शर्मा, जिला सोशल मीडिया संयोजक विनय शर्मा, नगर महाविद्यालय प्रमुख धु्रव पालीवाल एवं आनंद प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, विनय पाटीदार, चेतन बैरागी, बालांश निसालकर, यशपाल सिंह, आर्यनवीर चौहान, हरीश धनगर, पीयूष पाटीदार, अंकित अंजना, सुमित पुरोहित, सुजल भाटिया, सूरज सोनी, कुणाल पारिख मौजूद रहे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!