मंदसौर। सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम् की कोर समिति ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि तीर्थकर भी महावीर देव के जन्मदिवस को जयंती शब्द से सम्बोधित नहीं किया जावे, बल्कि, जैन आगमनों के मत व जैन शास्त्रों के प्रावधान अनुसार इस दिवस के लिये श्री तीर्थंकर महावीर जन्मकल्याणक दिवस शब्दावली का प्रयोग किया जावे। जयंती शब्द को धार्मिक दृष्टि से नकारा हुआ है तथा यह असम्मानजनक है। अतएव केन्द्र तथा राज्य सरकारों से पुरजोर आग्रह कि उनके द्वारा प्रकाशित कैलेण्डरों, अवकाश सूचियों एवं त्यौहार घोषणाओं में जन्मकल्याणक शब्द को ही उपयोग लाया जाए। अन्य निजी एवं शासकीय एजेंसियों, औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, प्रकाशनों, प्रचार के माध्यमों, इलेक्ट्रॉनिक – प्रिंटेड, सोशल मीडिया से आग्रह किया गया है कि वे सही शब्दों का उपयोग कर जैन समाज की भावना का सम्मान करे। इसके लिए शासकीय एजेंसियों तथा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सकल जैन समाज द्वारा दिए जायेंगें। बैठक में संगठन के संयोजक मण्डल के कार्यक्षेत्र एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया। बैठक भगवान महावीर सागर के स्वरूप तथा विकास पर लम्बी चर्चा की जिसमें क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन ने आश्वासन दिया कि उक्त क्षेत्र का नाम महावीरपुरम नामकरण, महावीर सागर तक पहुँचने के लिए सड़क का निर्माण आदि सम्बन्धी जैन समाज की मांगो पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में वर्तमान में संगठन के दस संयोजकों की कार्ययोजनाओं का निर्धारण किया है। इनके द्वारा शीघ्र ही अपने स्तर के लिए समितियों का गठन किया जाएगा एवं कार्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे। श्री महावीर जन्म कल्याणक दिवस के दिन भी महावीर सागर पर प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक का संचालन महासचिव अक्षय मारु ने किया। प्रमुख महानुभावों ने विचार वयकत करते हुए अपने सुझाव दिए। विचार विमर्श में विधायक एवं वीरपुत्र जयम के सृजन तथा विकास संरक्षक विपिन जैन, उपसंरक्षक मुकेश सिंघई, संप्रेरक सुरेन्द्र लोढा, संवाहक प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग, दिलीप लोटो, तथा पदाधिकारी प्रवीण राठौड़, जयकुमार बड़जात्या, संजय मुरडिया, अरविन्द मेहता, अक्षय मारू, सिद्धार्थ पामेचा, विकास भण्डारी, महावीर जैन पत्रकार, विजयेन्द्र फाफरिया पत्रकार, मनसुखलाल मारवाडी, गोपी अग्रवाल, पिंकेश चौरड़िया,प्रतीक चण्डालिया, प्रताप कोठारी, मनोहर नाहटा आदि ने भाग लिया।
प्रवक्ता श्री विजयेन्द्र फाफरिया ने बताया कि इस बैठक ने सफलतापूर्वक नई उपलब्धियो की ओर कदम बढ़ाए हैं तथा समाज विकास के लिए नई स्फूर्ति का संचार किया है।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।