सीतामऊ में किसानों की समस्या पर 3 घंटे की बैठक बेनतीजा, नाराज किसानों ने किया लदूना रोड़ जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद सुधीर गुप्ता ने सीतामऊ पहुँचकर खुलवाया जाम
सीतामऊ। मंदसौर जिले के सीतामऊ विद्युत वितरण केंद्र में आज बड़ी हलचल देखने को मिली, जब क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करने पहुंचे। किसानों की शिकायत थी कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। विधायक डंग सुबह से ही कार्यालय में मौजूद थे और किसानों के साथ मिलकर अधिकारियों से समाधान की मांग कर रहे थे। लेकिन तीन घंटे की लंबी बैठक और कई तीखी बहसों के बावजूद, विभागीय अधिकारी किसानों को संतुष्ट करने में असफल रहे। समस्या लंबे समय से बनी हुई।
किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों और विधायक को अवगत करा रहे थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया। इस बार विधायक खुद किसानों के साथ कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया। किसानों ने किया रोड जाम अधिकारियों की उदासीनता से नाराज किसानों ने अंततः सीतामऊ-लदूना रोड पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
विधायक की कड़ी नाराजगी
विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला,तो वे भी आंदोलन का समर्थन करेंगे।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों की मांग को अनसुना करना और समस्या का समय पर समाधान न देना क्षेत्र में बड़े असंतोष का कारण बन सकता है।
स्थिति पर नजर
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों और अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!