मन्दसौर। शासकीय लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में आयोजित जिले के प्राचार्यों की बैठक में संयुक्त संचालक रमा नाहटे ने जिले के प्राचार्यों को कक्षा 10वीं व 12 वीं बोर्ड के परिणाम सुधारने हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की एवं बोर्ड के नये पैटर्न के अनुसार आने वाले प्रश्न पत्रों से विद्यार्थियों को परिचित कराने के लिये कहा है। साथ ही कमजोर विद्यार्थियों के लिये निदानात्मक कक्षाओं के आयोजन किया जाए। एवं पाठ्यक्रम की पूर्णता व पुनरावर्ती पर ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर सहायक संचालक संजय जी ने कहा कि हमें पूरे जिले को पिछले वर्ष के परिणाम को बढ़ाते हुए कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित करना है। इसके लिये आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कक्षायें लगाई जाए एवं अन्य विषय शिक्षकों को विद्यालय में बुलाकर भी अध्यापन व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लोकेन्द्र डाबी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ.विनिता प्रधान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द डावर व जिले के विभिन्न सीएम राईज एवं पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। आभार सहायक संचालक सुश्री टेरेसा मिंज ने व्यक्त किया।

Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।