पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर में संविधान दिवस मनाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया गया

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि राजनीति विज्ञान विभाग एवं एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान, विषय पर विशिष्ट व्याख्यान एवं संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता एवं अतिथियों द्वारा दीप–दीपन, सरस्वती पूजन एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य व्यक्ता डॉ.रवींद्र कुमार सोहोनी (पूर्व प्राचार्य एवं राजनीतिविज्ञान विभागाध्यक्ष) ने विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के तीन स्तंभ स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व से परिचित कराया। उन्होंने संविधान निर्माण एवं उसके इतिहास के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विश्व के सभी देशों के संविधान के अध्ययन के पश्चात मुझे भारतीय संविधान की प्रस्तावना से सुंदर प्रस्तावना किसी अन्य देश के संविधान में नहीं दिखी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने कहा कि भारतीय संविधान के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आज के ही दिन सन 1949 में संविधान का निर्माण पूर्ण हुआ था। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. स्वयंसेवक सुधांशु भावसार एवं प्रखर दुबे द्वारा किया गया एवं आभार राजनीतिविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष सिंह मालवीय ने माना।
इस अवसर पर डॉ. राजेश सकवार, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दशरथ आर्य, डॉ. अनिल कुमार आर्य, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. भारत सिंह कलेश, प्रो. आभा मेघवाल, प्रो. सोहनलाल यादव, प्रो. प्रहलाद भट्ट, प्रो. संजय पंवार, डॉ. शिवकुमार पाण्डेय समेत महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!