मानव सेवा के क्षेत्र में नाहर परिवार का नाम हमेशा सदैव अग्रणी रहा- श्री कोचट्टा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दशपुर दिशा । दीपक सोनी
जावरा । प्राणी मात्र की परोपकारी एवं पुरूषार्थ की भावना से उदारमन से मुक्त हस्त दान देने में सदैव अग्रणी उदारमना स्व. मदनलाल जी नाहर जावरा के आधार स्तम्भ रहे हैं उनके ही पदचिह्नो पर अग्रसित लायन भाई शेखर नाहर माता श्री इन्द्रा जी नाहर ने विगत वर्ष में लायन्स क्लब, अन्नक्षेत्र, वरिष्ठ संध, जैन श्योसल ग्रुप आदि संस्थाओ के माध्यम से गरिब लाचार पीड़ित मानव की सेवा में उदारता से दान दिया तथा कई सेवा प्रकल्पों को का संचालन तो स्वयं नाहर परिवार द्वारा किया जा रहा है
उक्त विचार आज अन्नक्षेत्र जनकल्याण समिति में आयोजित कार्यक्रम में उदारमना पुत्र शेखर नाहर की सरलता सौम्यता माधुर्यता धर्मनिष्ठता की साक्षात प्रतिमूर्ति स्व.संगीता नाहर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके प्रति भावभीनी भावभरी भावांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुजानमल कोचट्टा ने व्यक्त किए। इस अवसर पर समिति के सचिव पत्रकार संजय दासोत ने स्व.संगीता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उदारमना नाहर परिवार की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा डायलेसिस रोगियों के लिए प्रदत 31 हजार की एलीईडी टीवी एवं गरिबों को कराए गए भोजन के लिए नाहर परिवार का आभार माना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानव सेवा की अनेक संस्थाओं में रात दिन पुरूषार्थ की भावना से कार्यरत्त रेडक्रास सोसायटी के सदस्य सुभाष टुकडीया ने भी अपने विचार रखते हुए स्व.संगीता जी के बारे में उनकी धर्मनिष्ठता व दया करूणा के बारे में अपनी मार्मिक टिप्पणी व्यक्त की। आज समाजसेवी राकेश मेहता के पुत्र ऋषभ मेहता ने अपनी पुत्री कु.शनय के जन्मदिन पर अन्नक्षेत्र में गरीबों को भोजन करा कर अपना जन्मदिन मनाया।
अन्नक्षेत्र में आयोजित उक्त गरिमामय कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल पावेचा, श्रीमती कल्पना पावेचा,अनिल पोखरना, प्रभा नाहर, संध्या नाहर, विदित नाहर ,नीलेश दसेड़ा ,अम्बालाल चौधरी,सुभाष जैन, विनोद ओस्तवाल, जगदीश कुमावत हैमन्त शर्मा, शान्तिलाल डांगी, कैलाश पोरवालव झंवर आदि ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!