RBI का किसानों को बड़ा तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख तक लोन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर ने आज एक बार फिर रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की। इसका मतलब आपकी ईएमआई कम नहीं होगी। हालांकि आरबीआई ने किसानों को एक सौगात दी है। केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट को बढ़ा दिया है।
बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे 2 लाख का लोन
आरबीआई ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट बढ़ा दी है। अब अन्नदाताओं को बिना कोई चीज गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा। हालांकि, इससे पहले यह लिमिट 1.6 लाख रुपये थी। इसका लाभ छोटे और मझोले किसानों को मिलेगा। हालांकि उन्‍हें पहचान और अन्‍य जरूरी कामों के लिए अन्‍य जरूरी कागज देंगे पड़ेंगे।
क्‍या होता है कोलैटरल लोन
कोलैटरल लोन एक ऐसा ऋण है, जिसमें उधारकर्ता को बैंक या वित्तीय संस्था को लोन के बदले किसी संपत्ति या संपत्ति के मूल्य के बराबर गारंटी (सिक्यॉरिटी) के रूप में देना होता है। इस प्रकार के लोन में यदि उधारकर्ता ऋण नहीं चुका पाता है, तो बैंक उस गारंटी को बेचकर अपना पैसा वसूल लेता है।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!