अतिथि शिक्षक से रिश्वत लेने वाला जनशिक्षक लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मन्दसौर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही की गई। आवेदक खीमा अजनार पिता धनसिंह अजनार उम्र 43 वर्ष पद अतिथि शिक्षक प्राथमिक शाला तडवी फलिया ग्राम बावड़ी फलिया उदयगढ़ ब्लॉक तहसील जोबट जिला अलीराजपुर निवासी ग्राम कुंडलवसा तहसील जोबट जिला अलीराजपुर की शिकायत पर मनीष भावसार पिता स्वर्गीय श्री कैलाश चंद्र भावसार उम्र 45 वर्ष माध्यमिक शिक्षक जन शिक्षा केंद्र उदयगढ़ जिला अलीराजपुर को 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा।
आवेदक अतिथि शिक्षक के पद पर प्राथमिक शाला तडवी फलिया ग्राम बावड़ी फलिया उदयगढ़ ब्लॉक तहसील जोबट जिला अलीराजपुर में पदस्थ है अनावेदक मनीष भावसार द्वारा दिनांक 26/11/2024 को आवेदक के स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान आवेदक को बच्चे कम होना का बताकर नौकरी से पृथक करने का कहकर बोला कि अगर नौकरी पर रहना हो तो तुम्हें मुझे हर साल ₹10000 देना होंगे यदि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे तो मैं तुम्हें नौकरी से हटवा दूंगा नौकरी से हटाने की धमकी देकर अनावेदक द्वारा आवेदक से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा रराजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को की गई, शिकायत के सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने से दिनांक 13/12/2024 को ट्रैप का आयोजन आयोजन कर जन शिक्षा केंद्र उदयपुर में जन शिक्षक मनीष भावसार को 5 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया। आरोपी मनीष भावसार जन शिक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत उनके कार्यालय में कार्यवाही अभी जारी है।
ट्रेप दल में उपुअ.दिनेश चंद्र पटेल,निरीक्षक श्री राजेश ओहरिया , आरक्षक विजय शेलार, आदित्य भदौरिया,शिव प्रकाश पाराशर,आशीष नायडूत,शेरसिंह की सरहानीय भूमिका रही।

Dashpur Disha
Author: Dashpur Disha

दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!