रतलाम। रतलाम जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों के सामान चुराने वाले एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी कपिल सेन (निवासी आगर मालवा) के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन सहित तीन अन्य मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-श्रम कार्ड, बैंक पासबुक और एक मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा
2 मई 2025 को फरियादी गालिया चरपोटा (18, निवासी रतलाम) ट्रेन नंबर 19316 वीर भूमि एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने अपना ओप्पो A17 मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था, जो रतलाम स्टेशन पहुंचने से पहले चोरी हो गया। शिकायत पर जीआरपी रतलाम ने धारा 305(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जीआरपी की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे म.प्र. भोपाल रवि कुमार गुप्ता और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे मोनिका शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रेलवे इंदौर संतोष कोरी ने एक विशेष टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम में प्रधान आरक्षक नाहर सिंह, मोहनलाल, पुष्पेंद्र सिंह और साइबर सेल इंदौर के इंदरसिंह व धीरज राय शामिल थे।
तकनीक और मुखबिरों की मदद से पकड़ा गया आरोपी
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी कपिल सेन को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। तलाशी में अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली, जिससे उसके आपराधिक इरादों का खुलासा हुआ।
आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी पत्रकार बनकर यात्रियों को गुमराह करता था। उसके कब्जे से बरामद सामग्री की जांच की जा रही है, ताकि अन्य संभावित अपराधों का पता लगाया जा सके। जीआरपी रतलाम ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जीआरपी की सक्रियता की सराहना
रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। यह कार्रवाई रेलवे में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
Author: Dashpur Disha
दशपुर दिशा समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। दशपुर दिशा मालवांचल में खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित समाचार पत्र है। www. dashpurdisha.com हमारी अधिकृत वेबसाइट है।








